(10 Best तरीके) स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए 2024 में
10th और 12th पास करने करने के बाद हर एक student के मन में सबसे पहले यह ख्याल आता है कि Paise Kaise Kamaye। और इस टाइम में यह ख्याल आना भी चाहिए क्योंकि स्कूल खत्म होने के बाद कॉलेज मैं एक स्टूडेंट के पॉकेट खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है।
इसी लिए आज के इस ब्लॉग में हमने डिटेल में बताया है कि 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye। अब 10वीं और 12वीं पास करने के बाद कोई स्टूडेंट को आसानी से सरकारी या फिर प्राइवेट जॉब मिलना तो मुश्किल हो जाता है। फिर भी स्टूडेंट मेहनत करके कोशिश करता ही रहता है ताकि पैसा कमा सके।
लेकिन मैं आपको बता दूं कि इसके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके भी है जिसे की स्टूडेंट पार्ट टाइम अपने घर पर बैठकर ऑनलाइन काम करके Passive income ले सकता है। और कुछ तरीके ऐसे भी है जिससे कि ऑफलाइन में अपने घर पर ही काम करते पैसा कमा सके।
कुल मिलाकर आज के इस ब्लॉग में 10 ऐसे तरीके हमने ढूंढ के निकले हैं जहा से 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye का सबसे आसान और मजेदार तरीके है। जिसमें से एक स्टूडेंट दिन में दो से चार घंटा काम करके महीने का ₹20000 से लेकर ₹40000 तक का कमाई कर सकता है।
और अगर इन कमाई के जरिए को अच्छे से समझ लिया और इससे कमाई करना सीख लिया तो आगे जाकर इन्हें कोई नौकरी का जरूरत भी नहीं होगा। क्योंकि इन सारे ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से ही वह महीने का इतना पैसा कमा सकता है। की एक साधारण नौकरी से मिलना मुश्किल हो जाएगा। तो क्या है वह सारे तरीके वही आज किस आर्टिकल में डिटेल में बताऊंगा।
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye :- 10th और 12th Pass करने के बाद हर एक स्टूडेंट पैसा कमाना चाहते हैं। फिर चाहे वह सरकारी नौकरी से हो या फिर प्राइवेट नौकरी से। या फिर कैसा ऐसे स्टूडेंट भी है जो पार्ट टाइम जब भी ढूंढ के करता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में कुछ ऐसे 10 तरीके आप लोगों को शेयर किया है जिसे की 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye ये सवाल हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। और अगर आप एक स्टूडेंट हो तो भी आप पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye 10 तरीके:-
Student पैसे कैसे कमाए Online तरीका:-
1* YouTube Channel से Student पैसे कैसे कमाए?
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में YouTube Channel से पैसा कमाना काफी आसान और सही तरीका है एक स्टूडेंट के लिए। क्योंकि इसे करने के लिए नहीं आपके पास कोई डिग्री का जरूर होता है और ना ही आपको कोई दिन भर के समय देना पड़ता है।
एक YouTube Channel खोल कर पैसा कमाने के लिए आपके पास सिर्फ एक Mobile और Internet Connection का जरूरत है। जो की आपके पास है।
10th – 12th Pass Student के लिए कुछ सही और तेजी से गो करने वाला यूट्यूब चैनल (Niche)आइडिया
1. Gaming Video
2. Unboxing Review
3. Coaching
4. News
5. Earn Money Online
6. Vlog
इन सब तरीकों में से किसी भी एक तरीके से 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye सकता है। लेकिन इसमें सफल होने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा और अगर एक बार सफल हो गया तो डाउनफॉल का कोई चांस ही नहीं।
2* Blogging से Student पैसे कैसे कमाए?
आज की टाइम Blogging बहुत तेज़ी से बढ़ने वाला एक Online Earning Methood है। जहा से एक student दिन में 2 से 4 घंटा काम करके महीने का ₹30,000 से ₹50,000 तक कमा रहा है।
जो Content आप Video From में देखते हो हो उसका ही आर्टिकल मध्यम होता है। जिसमें आप अपने According से जिस फील्ड में आपको इंटरेस्ट है उसी फील्ड में काम करके Google Ads के मध्यम से पैसा कमा पाओगे।
Blogging कैसे करना उसे डिटेल में जानने के लिए आप इस Link पर क्लिक करके इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो या फिर नीचे दिए गए इस वीडियो को देखकर भी डिटेल में समझ सकते हो।
3* Video देख कर Student पैसे कैसे कमाए?
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में Video देख कर पैसा कमाना भी a काफी दिलजस्प और मजेदार तरीका है।
आज काल ऐसे बहुत सारे App और Website है जहा की Video और Ads देख कर पैसा कमाया जा सकता है। क्युकी ऐसे बहुत सारे नए ऐप इंटरनेट पर आता है जो अपने Customer बढ़ाने के लिए अपने Audience को छोटे छोटे ads देखने को पैसे देता है।
4* Mobile App से Student पैसे कैसे कमाए?
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में एक Student विभिन्न Mobile App के जरिए पैसा कमा सकता है। ऐसे बहुत सारे Mobile App Play store पर अवेलेबल है जहा से पैसा कमाया जा सकता है।
बोहोत सारे app download करने का पैसा देता है। और कुछ App ऐसा भी है जो Refer करने के लिए पैसा देता हैं। और कुछ App तो ऐसा भी है जो छोटे छोटे task/ Survey पूरा करने के लिए भी पैसा देता है। 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye Mobile App से डिटेल में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े।
5* Social Media Maneger बन कर Student पैसे कैसे कमाए?
अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहे तो और सोशल मीडिया के बारे में अच्छा खासा नॉलेज आपको है। और सोशल मीडिया के एल्गोरिथम के बारे में आपको पता है कि यह काम कैसे करता है। तो आप किसी के वर्चुअल अस्सिटेंट या फिर सोशल मीडिया मैनेजर बनकर भी पैसा कमा सकते हो।
जैसे कि आपको किसी बड़े सेलिब्रिटी या फिर बड़े इनफ्लुएंसर का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना है कि उसे पर कब पोस्ट डालना है कब स्टोरी डालना है। और कब उसे सोशल मीडिया अकाउंट से क्या करना है जिससे कि इसे अच्छा खासा ग्रोथ मिले। और यही काम करके 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye सकता है।
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye Ofline तरीके:-
1* Tuition पढ़ाकर Student पैसे कैसे कमाए?
अगर आप 10th – 12th Pass Student हो तो अपने घर पर अपने से कम उम्र की और छोटे कक्षा के छात्रों को ट्यूशन पढ़कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
क्योंकि गांव और कक्षा एरिया में लोग अपने बच्चों को ज्यादा शिक्षा देने के लिए ट्यूशन पर बहुत ही ज्यादा दिलसस्प दिखता है। जिससे कि बच्चों की पढ़ाई में अच्छा हो।
और ऐसे आप अपने से कम उम्र के स्टूडेंट को ट्यूशन पढ़कर महीने का एक स्टूडेंट से₹300 से लेकर ₹500 तक फीस ले सकते हो। 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में Tution पढ़ाकर पैसा कमाना एक अच्छा उपाय है।
2* Computer दुकान खोल कर Student पैसे कैसे कमाए?
Computer दुकान खोलकर पैसा कमाना मतलब online काम करना नही होता। जिसमें की आपके दुकान में एक Computer/ Laptop होना चाहिए साथ में एक Xerox Machine hona चाहिए जिससे कि आप लोगों के डॉक्यूमेंट वगैरा ज़ेरॉक्स करने के साथ ही साथ लोगों को अलग-अलग सेवाएं प्रदान कर सको।
साथ ही साथ आप इसी कंप्यूटर दुकान के माध्यम से लोगों के पैन कार्ड आधार कार्ड और अलग-अलग बीमा योजना के सेवा भी प्रदान कर सकते हो। और ऐसा करने पर लोग आपको पैसा भी देंगे जिससे कि आप महीने का ₹20000 से लेकर ₹50000 तक का कमाई कर सकते हो। 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में ये भी एक बढ़िया और लाभ दायक तरीका है।
3* Event Planner बन कर Student पैसे कैसे कमाए?
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में आप एक Event Planner बन कर पैसा कमा सकते हो। जिसमें आपका काम होगा किसी Birthday party/ Marriage Function और भी अलग अलग इवेंट को मैनेज करना।
जेसे की इस इवेंट पर खाना पीना, लाइट, डिजाइन, आदि प्लानिंग करके देना। और आज काल इस काम का India मे काफी चाहत है। 10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye में आप एक अच्छा Event Planner बन कर महीने का ₹50,000 तक कमाए कर सकते हो।
4* बीमा एजेंट बन कर Student पैसे कैसे कमाए?
आगर आप एक 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट हो तो एक बीमा एजेंट बनकर भी आप पैसा कमा सकते हो। इसमें की आपको बीमा योजना का एजेंट बनना है। और लोगों को उसे बीमा के बारे में बताना है और लोगों तक बीमा बेचना है।
और इस काम में काफी ज्यादा फायदा भी है क्योंकि आजकल लोग बीमा योजना में इन्वेस्ट करना बहुत ज्यादा पसंद करता है। जेसे की LIC के एजेंट बनकर।
5* Delivery Boy बन कर पैसे कैसे कमाए?
Delivery boy बन कर भी एक 10th 12th pass student पैसा कमा सकता है। जिसमें की आप रात को या फिर दिन में 2 से 4 घंटा काम करके ₹500 से ₹1000 तक कमाए कर सकते हो।
Conclusion:-
10th – 12th Pass Student Paise Kaise Kamaye के लिए आप भी अगर इच्छुक हो तो ऊपर दिए गए 5 Online और 5 Offline तरीका बताया है। जहा से आप भी Student Life में ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।