Blogging Se Paise Kaise Kamaye – 2024 में Blogging से पैसे कमाने का Best तरीका –

2024 में Blogging से पैसे कमाने का Best तरीका – Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप मुझे ये पूछे की Internet Se Paise कमाने का सबसे बढ़िया और फायदेमंद तरीका कौनसा। तो मैं कहूंगा Blogging। क्युकी Blogging को सिर्फ मैं ही नही Google खुद भी Internet से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका बताता है।

तो अगर आप भी यही ढूंढते रहते हो कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो आज के यह ब्लॉक बिल्कुल आपके ही काम आने वाला है। क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हमने यही बताया है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye जाता है।
आजकल तो दुनिया भर में ऐसे लोग भी है जो की Blogging को पार्ट टाइम करके भी महीने का लाखों रुपया कमा रहा है। और बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो की ब्लॉगिंग को अपने फुल टाइम करियर के हिसाब से भी मान लिया है।

क्युकी Blogging से बोलो कितना पैसा कमा रहा है जितना की एक हाई रैंक वाला जब से भी नहीं काम जा सकता है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हमने यही बताएंगे कि Blogging क्या है? Blogging कैसे शुरू करे? Blogging Start करने के लिए क्या जरूरत है? और सबसे महत्व पूर्ण की Blogging से कितने तरीके से पैसे कमाया जा सकते है।

और तो और आज के इस ब्लॉक में हमने ये भी बताए है की Free में Blogging कैसे करे?

Read Also:-

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

CashBoss Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest से महीने का 50K कैसे कमाए

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Blogging क्या है?

Blogging को सबसे सरल भाषा में आप डिजिटल न्यूजपेपर बोल सकते हो। और वीडियो का अल्टरनेटिव एक रूप भी कह सकते हो। क्योंकि जो चीज या कंटेंट आप न्यूज़पेपर में या फिर वीडियो में देखते हो वही चीज गूगल के भाषा में ब्लॉगिंग कहलाए जाता है।

जैसे कि मानो आपको कुछ किसी कांटेक्ट का जरूरत है उदाहरण जेसे की “Masala Dosa Recipe Kaise banaye” इस चीज को जैसे ही आप गूगल में सर्च करोगे तो गूगल जितने आंसर शो करेगा उसी को Blogging कहा जाता है? Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging कैसे शुरू करे?

Blogging शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी तरह का डिग्री या फिर सर्टिफिकेट का जरूरत नहीं होता है। इसे करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या फिर कंप्यूटर होना चाहिए। मोबाइल फोन से भी किया जा सकता है लेकिन लैपटॉप या फिर कंप्यूटर से ज्यादा सुविधाजनक होता है। साथ में आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए फिर चाहे वह वाई-फाई हो या फिर आपकी सिम कार्ड से भी क्यों ना हो।

फिर आपको अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए एक नाम का जरूरत होता है जिसे Domain कहा जाता है। और इसी नाम या फिर Domain को सुरक्षित रखने के लिए आपके पास एक अच्छा Hosting Plan का जरूरत होता है। जो कि आपके ब्लॉक वेबसाइट को सीकर रखने के साथ ही साथ अच्छा स्पीड प्रोवाइड करेगा।

Hosting खरीदने के लिए आप Hostinger और Cloud Share जेसे कंपनी से ले सकते हो। जहां आपको सबसे कम प्राइस में यानी कि महीने का ₹129 रुपए में प्रीमियम होस्टिंग मिल जाता है। जो की 1 साल का सिर्फ₹3000 के आसपास होता है।
फिर आप अपने Blog Website को डिजाइन करने के लिए किसी डिजाइनर के पास जा सकते हो जो की एक वन टाइम फीस लेकर आपके वेबसाइट को डिजाइन करके देता है। लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो आप नीचे दिए गए वीडियो के मदद से खुद से ही अपने वेबसाइट को अच्छा डिजाइन कर सकते हो।

Free में Blogging कैसे शुरू करे?

Hostinger के साथ ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको 1 साल का ₹3000 होस्टिंग प्लान खरीदना पड़ता है। लेकिन आपके पास पैसा नहीं है और फ्री में करना चाहते हो तो आप Google के Website Blogger.com से फ्री मैं ही अपना ब्लॉक शुरू कर सकते हो। फिर जैसे ही आपके ब्लॉग से पैसा कमाई होना शुरू हो जाता है तो आप प्रीमियम होस्टिंग में ट्रांसफर करवा सकते हो। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

New Blog Website पर ट्रैफिक कैसे लाए?

जैसे ही आपके ब्लॉक वेबसाइट बनाकर तैयार हो जाएगा तो उसे पैसा कमाने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वह होता है Traffic यानी की ऑडियंस। जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉक वेबसाइट पर आएंगे और आपकी ब्लॉक को पढ़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमाई होगा।

इसमें सबसे चैलेंजिंग बात होता है कि एक नए ब्लॉक वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाएं तो इसके लिए कई सारे तरीके फ्री में अपना सकते हो। जैसे कि अगर आपके पास कोई Facebook का पेज है या फिर Facebook अकाउंट है। तो उसके जरिए आप अपना Article के लिंक शेयर कर सकते हो। जिसे आपको जल्दी Traffic मिल जाएगा और पैसा कमाना शुरू करा सकते हो।

इसके इलावा Instagram, Telegram और WhatsApp चैनल के जरिए भी अपना Blog Website पर Instant Traffic ला कर अच्छा खासा पैसा जल्दी कमाना शुरू कर सकते हो। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging से पैसे कमाने का कितना तरीका है?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye में बहुत सारे अनगिनत तरीका है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे खास है जो की एक नए लोगों के लिए ब्लॉगिंग से पैसा कमाना बहुत आसान हो सकता है। वैसा ही कुछ खास तरीका मैं आज के इस ब्लॉग में एक्सप्लेन किया है जो कि नीचे आप देख सकते हो।

और इन सब में से ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए Google Ads ही सबसे महत्व पूर्ण है। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

1* Blogging में Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye में Google Ads सबसे महत्व पूर्ण है। गूगल ऐडसेंस में अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉक को अप्रूव करने के लिए आपके ब्लागिंग वेबसाइट पर। सबसे यूनिक और बिना कॉपी किए हुए आर्टिकल्स होना चाहिए।

फिर जैसे ही आपके ब्लागिंग वेबसाइट पर दिन के 100 से 200 विजिटर आना शुरू हो जाएगा तो आप Google AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हो। और सब कुछ सही रहा तो गूगल की तरफ से आपको 24 घंटे से 7 दिन के अंदर अप्रूवल दे दिया जाएगा। फिर आपके ब्लॉक वेबसाइट से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।

Blogging में दूसरे Ads Net से पैसे कैसे कमाए?

Blogging में एक नए ब्लॉगर को गूगल ऐडसेंस का अनुमति मिल पाना इतना आसान नहीं है। कुछ ना कुछ गलती हो ही जाता है। वैसे मैं अगर आपके ब्लॉक वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है लेकिन गूगल के ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल रहा है। तो आप दूसरे अड नेटवर्क से भी अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन चला सकते हो।

जेसे की Medeia.net, Pub lift, Po pads, आदि के द्वारा आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हो। क्योंकि इन सब अड नेटवर्क की कायदे कानून इतना सख्त नहीं होता है जितना की गूगल ऐडसेंस के बारे में होता है। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

2* Blogging में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Blogging में अगर आप की वेबसाइट पर मोनेटाइजेशन ऑन नहीं है फिर भी आप पैसा कमा सकते हो पहले ही दिन से। जिस तरीके का नाम है Affiliate Marketing।

जिसके लिए आपका वेबसाइट पर किसी ऐसे न्यूज़ पर कंटेंट अपलोड करना है जिसमें की कुछ चीज बेचने का जिक्र किया हो। और फिर आप इस चीज के एक एफिलिएट लिख अपने ब्लॉक वेबसाइट पर डाल सकते हैं और लोग जैसे ही लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा। आपको एफिलिएट कमिशन मिलेगा।

3* Blogging में Hosting Affiliate करके पैसे कैसे कमाए?

कहते हैं कि जितना पैसा आप लोगो को एंटरटेन करके नही कमा सकते हो उससे भी ज्यादा पैसा आप Paisa Kaise Kamaye इस बारे में सीख कर कमा सकते हो।

क्युकी आप अगर अपने Blog के जारी एक होस्टिंग भेज सकते हो तो उसके बदले आपको 70% का कमीशन मिलेगा। जो कि कम से कम ₹2100 से लेकर ₹6000 तक का हो सकता है।

और Hosting Affiliate बेचने के लिए आपके ब्लॉक वेबसाइट के नीचे पैसा कैसे कमाए इसी के ऊपर होना चाहिए। जिस की लोग आकर पैसा कैसे कमाए इसके बारे में जानेंगे तो और आपके ही एफिलिएट लिंक से होस्टिंग खरीद कर ब्लॉगिंग शुरू करेंगे। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

4* Blogging में Sponsorship ( Back Link) से पैसे कैसे कमाए?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging में Sponsorship से पैसा कमाने के लिए आपके ब्लॉक वेबसाइट थोड़ा पुराना होना चाहिए जिससे कि आपको अच्छा खासा पैसा मिले।

क्योंकि जितने भी लोग नए-नए ब्लॉगिंग करने के लिए आते हैं वह लोग अपने ब्लॉक वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपके पास आएंगे। जिसे कहते है Backlink बेचना।

और ऐसे Backlink के पैसा आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक के हिसाब से चार्ज कर सकते हो जो की ₹1000 रुपए से लेकर₹10000 तक का हो सकता है। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

5* Blogging में Sponsor Post से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके Blog Website पुराना है और अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो वैसे मैं आपको अलग अलग लोगो से Sponsor Post डालने का ऑफर आएगा।

जिस्म की कुछ डिजिटल प्रोडक्ट का हो सकता है या फिर फिजिकल प्रोडक्ट कभी हो सकता है। और ऐसा एक Sponsor का आप कमसे कम ₹10000 ले सकते हो।

6* Blogging में eBook बेच कर पैसे कैसे कमाए?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जो कि अपना कंटेंट पर ध्यान ही नहीं देता क्योंकि उनका में लक्ष्य होता है अपना Corse बेचना।

ऐसा करने के लिए आपको अलग-अलग डिजिटल कोर्स बनाना होगा जैसे की SEO, Digital Marketing, Facebook Ads, Google Ads आदि।

और ऐसा कोर्स बेचकर आप महीने का₹100000 से लेकर ₹5 लाख तक भी कमाई कर सकते हो। हां इसके लिए आपको मेहनत बहुत ज्यादा करना होगा और थोड़ा बहुत खर्चा भी। आपके कोर्स को ज्यादा लोगों के पास पहुंचने के लिए आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर ऐड चलना होगा।

7* Blogging में Guest Post से पैसे कैसे कमाए?

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपके Blog Website पुराना है और उसमे अच्छा खासा Traffic आता है। तो आप Guest Post के जरिए महीना का 20-40 हजार रूपए कमा सकते हो।

और ये Guest Post नए Blogger अपने नए Website पर ट्रेफिक लाने के लिए खरीद ता है। जो अक्सर पुराने Blogger को मिल जाता है। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

8* आपना Blog Website बेच कर पैसे कैसे कमाए?

 

अगर आपके Blog Website पर Google AdSense का Approval है तो आप ऐसा Website को बहुत ज्यादा पैसे में बेच सकते हो।

और इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एजेंसीज और लोग मिल जाता है जो की ऐसी वेबसाइट खरीदने के लिए तैयार रहता है। और ऐसे आप महीने में ब्लॉक वेबसाइट बेचकर भी ₹50000 से लेकर ₹100000 तक का कमाई कर सकते हो। Blogging Se Paise Kaise Kamaye

FAQ:-

Q:- क्या में ब्लॉग से पैसे कमा सकता हु?

Ans:- बिल्कुल आप ब्लॉक से पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपके ब्लॉक वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट होना चाहिए। गूगल ऐडसेंस के जरिए आप पैसा कमा सकते हो।

Q:- मैं ब्लागिंग से कितना पैसा कमा सकता हु?

Ans:- ब्लॉगिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हो इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है। क्योंकि यह कोई नौकरी नहीं है बल्कि आप जितना अच्छा कंटेंट पोस्ट करोगे और वह कंटेंट जितना रैंक करेगा आप उतना ही पैसा कमा सकते हो। वह महीने का ₹100000 से लेकर 10 लख रुपए तक हो सकता है।

Q:- एक Website की कीमत कितनी होती है?

Ans:- एक ब्लैक वेबसाइट की कीमत आपके ब्लॉक से होने वाले कमाई से हिसाब किया जाता है। जैसे कि अगर आप महीने में $3000 डॉलर कमा रहे हो तो इससे आप 50 गुना ज्यादा मान सकते हो। सीधा जवाब है $15,0000 ।

Q:- ब्लॉग में कितना शब्द का आर्टिकल लिखना चाहिए?

Ans:- अगर आपके ब्लॉग नए हैं तो गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल मिलने से पहले आप मिनिमम 800 वर्ड का आर्टिकल लिखिए जिससे कि एक्शंस अप्रूवल जल्दी मिल जाता है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Conclusion:-

Blogging Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में अगर आपके मन में कोई सवाल रहा होगा तो आज के इस आर्टिकल से बिल्कुल सही जवाब मिल गया होगा।

अगर आप भी दूसरे ब्लॉगर की तरह ब्लागिंग में पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम कैरियर बनाना चाहते हो तो आज के इस ब्लॉक में लिखे गए सभी ब्लागिंग में पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम कैरियर बनाना चाहते हो तो आज के इस ब्लॉक में लिखे गए सभी तरीके से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।

इसके अलावा अगर आपको अपना Website बनाने में कोई दिक्कत आता है तो आप हमे संपर्क कर सकते हो। और हम बिलकुल फ्री में आपको Website डिजाइन करके देंगे। बात करने के लिए कमेंट में अपना प्रश्न पूछ सकते हो।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Leave a comment