Instagram Se Paisa Kese Kamaye -Instagram से 50000 महीना केसे कमाए Best in 2024

Instagram से 50000 महीना केसे कमाए – Instagram Se Pasia Kese Kamaye Best in 2024

Instagram Se Paisa Kese Kamaye

अगर आप के पास Instagram है और आप भी यह सोचते रहते हो कि इंस्टाग्राम से महीने का ₹50000 कैसे कमाए। क्योंकि आजकल लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन में ही पैसा छप रहा है। फिर चाहे वह इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, या फिर कोई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही क्यों ना हो।

हमारे इंडिया में कुल 230 मिलियन इंस्टाग्राम यूजर्स है। जिनमें से जब बहुत सारे लोग लाखों रुपए इंस्टाग्राम से ही कमाता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन सारे यूजर्स में से सिर्फ 10% लोग ही Instagram Se Paisa Kese Kamaye के बारे में जानते है।

तो आज की इस लेख में हम आपको बताया है 10 सबसे बेहतरीन आइडिया Instagram Se Paisa Kese Kamaye के बारे में।

Instagram में प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं?

Instagram Se Paisa Kese Kamaye

• सबसे पहले Instagram के Settings and Privacy पर जाए।
• Account Type and Tools में Click करे।
• Switch To Professional में Click करे।
• Creator Account और Business Account आएगा जिसमे आप किसी एक में Click करे।
अगर आप इंस्टाग्राम को एक बिजनेस अकाउंट के हिसाब से चलाना चाहते हो तो बिजनेस अकाउंट पर टाइप करें और अगर आप एक साधारण क्रिएटर बनाकर इंस्टाग्राम उसे करना चाहते हो तो क्रिएटर अकाउंट चयन करे।
• अभी आपका साधारण Instagram account एक Professional account बन चुका है।

IPL SE Paisa Kese Kamaye

Instagram टॉपिक चयन करे।

चाहे इंस्टाग्राम हो या फिर यूट्यूब या फिर कोई दूसरा सोशल मीडिया अप ही क्यों ना हो जिसमें आप गो करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक अच्छी टॉपिक चुन ने का जरूरत है।

इसी लिए आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक सही नीच या फिर टॉपिक कस करें। जिस पर आपका आग्रह हो और उसके बारे में थोड़ी बहुत ज्ञान भी हो।

फायदेमंद Instagram Topic

 

Instagram पर कुछ ऐसे टॉपिक भी है जो की बहुत ही फायदेमंद है। जैसे Finance, Education, Motivation, Earn Money online, Trading, आदि।

Instagram Account को Monetize केसे करे?

आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर सेटिंग ऑप्शन में जाकर Creator Tools and Controls नाम के ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद आपको ब्रांड वालों को रिक्वेस्ट भेजना पड़ता है और जैसे वह लोग अप्रूवल के लिए तैयार हो जाता है तो आप अपने इंस्टाग्राम को मोनेटाइज करवा सकते हो। हालांकि इसके लिए आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स का भी जरूर होगा।

Instagram Se Paisa Kese Kamaye?

Instagram से पैसा कमाने का बहुत सारे तरीके मौजूद है जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो। लेकिन आज की इस लेख में मैं आपको बताया हूं इंस्टाग्राम के 10 ऐसे तरीके जिससे आप आसानी से ₹50000 महीना कमा सकते हो।

1• Instagram Ads चलाकर पैसे केसे कमाए?

अपने इंस्टाग्राम पर होम पेज पर या फिर रियल देखते हुए अचानक कोई भी प्रोडक्ट का ऐड जरूर देखा होगा। इसी को कहता है Instagram ads

इंस्टाग्राम ऐड से पैसा कमाने के लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट होना चाहिए जिसे आप बेचना चाहते हो। तो फिर आपके घर-घर जाकर इस प्रोडक्ट को बेचने का जरूरत नहीं है क्योंकि इंस्टाग्राम पर लगभग 2 अरब यूजर्स है जिसमें से 96% एक्टिव है और अगर आपके प्रोडक्ट इन सारे लोगों के पास पहुंचते हैं तो आपके प्रोडक्ट एक ब्रांड बन सकता है जिससे आप लाखों रुपया महीने का कमा सकते हो।

2. Instagram Bonus केसे कमाए?

Instagram Se Paisa Kese Kamaye में Instagram Bonus एक अभिनव उपाय है। और अभी के टाइम इंस्टाग्राम में अगर आपके दिल पर ज्यादा व्यूज और पोस्ट पर ज्यादा रिच आते हैं तो आपके पास$100 से लेकर $3000 तक का बोनस ऑफर आता है। इसके हिसाब से मेहनत करके आप इन $3000 में से $100 के ऊपर $3000 तक क्लेम कर सकते हो।

3. Instagram Monetization से पैसा कैसे कमाए?

आपके प्रोफेशनल इंस्टाग्राम पेज को या फिर अकाउंट को मोनेटाइज करवाने के लिए आपके अकाउंट में 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स होना चाहिए और आपकी हर एक कंटेंट या पोस्ट में किसी तरह का कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ नहीं होना चाहिए।

तभी आपको Instagram Se Paisa Kese Kamaye Monetize ऑप्शन मिलेगा । जिसके तहत आपके इंस्टाग्राम पेज पर ऐड आएगा और आपको उसी के पैसे मिलेगा।

4• Brand Promotion से पैसा कैसे कमाए?

Instagram Se Paisa Kese Kamaye में Brand Sposnsotship एक अच्छी उपाय है। जिसके लिए बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए ऐसे क्रिएटर को ढूंढते हैं जिसके पास अच्छा फॉलोअर हो।

और फिर इंस्टाग्राम क्रिएटर को उनके अकाउंट पर फोटो या फिर उन कंपनी के लोगों अपने रियल पर या फिर अपने पोस्ट स्टोरी पर अपलोड करना होता है जिससे कि हर एक ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए क्रिएटर को 10000 से लेकर एक लाख रुपया तक मिलता है।

5• Collaboration से पैसा कैसे कमाए?

Instagram Se Paisa Kese Kamaye में Collaboration सबसे अच्छा कमाए का जरिया है।

कोलैबोरेशन का मतलब होता है आपको किसी भी एक ब्रांड या फिर दूसरे क्रिकेटर के साथ मिलकर एक कोलैबोरेशन वीडियो बनाना होता है फिर इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना होता है। जिससे कि आपका जारी दूसरे क्रिएटर को लोग जानते हैं।

और ऐसे कोलैबोरेशन के लिए आमतौर पर एक क्रिएटर को 10000 से लेकर 50000 तक मिलता है। Instagram Se Paisa Kese Kamaye

6• Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing Instagram से पैसा कमाने के लिए आपको कम मेहनत में बहुत बड़ी तादात में हेल्प करती है।

इसमें सिर्फ आपको किसी भी एक कंपनी का एफिलिएट लिंक जनरेट करके इस चीज को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हो। या फिर आप जिस चीज को इस्तेमाल करते हो अपने इंस्टाग्राम वीडियो को क्रिएट करने के लिए या फिर अपने निजी लाइफ में उन सभी चीजों को आप प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हो। Instagram Se Paisa Kese Kamaye

7• Instagram Shop खोल कर पैसे कैसे कमाए?

Instagram आज कल Amazone Flipkart से काम नहीं है। क्योंकि आजकल लाखों लोग अपने प्रोडक्ट को या फिर अपने शॉप को इंस्टाग्राम शॉप पर बदल लिया है।

जिसका मतलब है कि आप अपने प्रोडक्ट को घर-घर किसी के पास जाकर न बचकर या फिर एक दुकान खोलकर ना बेच के इंस्टाग्राम पर लिस्ट करवा सकते हो जिससे आपको ऑनलाइन कस्टमर मिलेगा और उन्हीं से आप आसानी से घर बैठे सारे प्रोडक्ट को भेज सकते हो।

जिसे आप आसानी से eCommerce business भी कह सकते हो। जो की Instagram Se Paisa Kese Kamaye में एक अच्छी उपाय है।

9• Instagram Account बेच कर पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास Instagram के Multiple Accounts है तो आप उन एकाउंट को बेच कर इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हो।

क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग इंटरनेट पर मिल जाता है जो की एक बन बन इंस्टाग्राम पेज को खरीदना चाहता है। अगर आपके पास ऐसा इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसमें की अच्छा खासा फॉलोअर हो तो आप उसे अच्छा खासा रकम में भेज सकते हो।

आमतौर पर एक 10000 फॉलोअर इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर आप काम से कम ₹15000 कमा सकते हो। और अगर फॉलोअर्स लाखों में हो तो आप लाखों में भी उसे अकाउंट को भेज सकते हो।

FAQ:-

Q:-Instagram में 1000 फॉलेवर होने पर कितना पैसा मिलता है?

Instagram पर हजार फॉलोअर होने पर कोई पैसा नहीं मिलता है। लेकिन आपके पास हजार से 2000 फॉलोअर होने के बाद आप किसी चीज को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो।

Q:- क्या सच में Instagram से पैसे कमा सकते है?

हां यह बात सच है अगर आपके इंस्टाग्राम पर 1000 से लेकर 1200 फॉलोअर्स भी है तो अभी आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकतेहो। किसी भी चीज को प्रमोट करके या फिर एफिलिएट मार्केटिंग करके।

Instagram Se Paisa Kese Kamaye

Q:- Instagram से Minimum कितना पैसा निकल सकते है?

इंस्टाग्राम से आपकी कमाई को आपके बैंक अकाउंट में लाने के लिए न्यूनतम $25 आपको इकट्ठा करना होगा।

Q:- India में सबसे ज्यादा Instagram Followers किसके है?

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर क्रिकेटर विराट कोहली का है। जिसके कल फॉलोअर्स की संख्या लगभग 270 मिलियन है।

CONCLUSION:-

हमने आज की इस आर्टिकल पर आप लोगों को 10 ऐसे तरीका बताया है जिसे आप महीने के लाखों रुपया इंस्टाग्राम से कमा सकते हो। तो अगर आप इन सारे त्रिकोण में से किसी भी एक तरीके पर भी अच्छे से कम कर लो तो Instagram Se Paisa Kese Kamaye के बारे में ढूंढने का कोई जरूरत ही नहींI Instagram Se Paisa Kese Kamaye

Leave a comment