Koo App से पैसे कमाने का Best उपाय – Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024
Koo App Se Paise Kaise Kamaye ( Koo App से पैसे कैसे कमाए ) :- जिंदगी में कुछ भी करना है तो सबसे पहले पैसे कमाना जरूरी है। और हर कोई यही ढूंढता रहता है की पैसे कैसे कमाए। और वोही बात अगर Online Paise कमाने का बात हो तो लाइन थोड़ा ज्यादा ही लंबा हो जाती है।
इसी लिए आज की इस Blog में आप सब लोगो के लिए Koo App से पैसे कमाने का कुछ तरीका लाया हु। जिसके हेल्प से आप अपना Online Earning यात्रा शुरू कर सकते हो।
आज हम आपको बताएंगे की Koo App क्या है? इसे पैसे कैसे काम्या जा सकता है? और कितना पैसा कमाया जा सकता है? तो ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़े। हो सकता है की आपके लिए ये Article सबसे महत्वपूर्ण हो जाए।
Read Also:-
Pinterest से महीने का 50K कैसे कमाए
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye 2024
Students Paise Kaise Kamaye in 2024
Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye Hindi Me
Koo App क्या है?
Koo App एक Social Media प्लेटफ्राम है जो बिल्कुल twitter की तरह काम a
करता है। इस साल 2020 में प्ले स्टोर में लॉन्च किया गया था। और यह एक इंडियन ऐप है।
झांकी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी है अपने बातो को शेयर करता है और वही लोग देखने के लिए जाता है। जैसे कि ट्विटर पर लोग अपने बातों को शेयर करता है।
Koo App पर लोग सिर्फ इंग्लिश में ही नहीं बल्कि अपने रीजनल लैंग्वेज जैसे कि आसामीस,हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, तमिल, हर एक भाषा में अपने बातों को शेयर कर सकता है।
और सबसे अच्छी बात तो यह है कि जैसे कि ट्विटर में आजकल लोगों को सब्सक्रिप्शन का जरूरत पड़ रहा है लेकिन इस ऐप पर कोई भी तरह का सब्सक्रिप्शन का जरूरत नहीं है यह बिल्कुल फ्री है। फ्री में रहते हुए भी आप इस Koo App से पैसे भी कमा सकते हो। Koo App Se Paise Kaise Kamaye
Koo App Se Paise Kaise Kamaye?
Koo App से पैसे कैसे कमाए जा सकता है उसी के बारे में आज के इस ब्लॉग में 8 Best तरीके मैंने शेयर किया है। जिसके मदद से आप महीने का 15 से ₹20000 आराम से कमाई कर सकते हो घर बैठे।
1* Affiliate Marketing करके Koo App Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके पास Koo App इंस्टॉल है और उसे आप आप इस्तेमाल करते हो जहां कि आपका अच्छा खासा फॉलोअर है तो उसके जरिए आप Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो।
और जैसे कि एक भारतीय ऐप है तो इसके हिसाब से आप फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे अप का ही एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके उसका ही प्रोडक्ट सेल करें। जिसे आपको भी पैसा कमाने का अवसर मिल जाएगा और लोगों को भी अच्छा प्रोडक्ट ढूंढने में फायदा हो जाएगा। Koo App Se Paise Kaise Kamaye
2* Dayli Jackpot से Koo App में पैसे कमाए
जैसे ही आप Koo App ओपन करेंगे तो आपको Dayli Jackpot का एक ऑप्शन मिल जाएगा। जिस्म की आपको जैकपॉट के एक Spin करने का मौका मिल जाता है।
Dayli Jackpot की स्पिनर में एक बहुत सारे अलग-अलग रीवार्ड्स और पुरस्कार मौजूद होते हैं। कभी-कभी तो स्पिन करने की मदद से Koo Coins भी मिल जाता है जिससे कि आप सीधा रियल मनी में कन्वर्ट कर सकते हो।
आपके पास जैसे ही 10000 को कोइंस होंगे तो आप इसे ₹500 में कन्वर्ट कर सकते हो। हालांकि इस हसीन करने के लिए आपका भाग्य बहुत अच्छा होना जरूरी है।
लेकिन इसके अलावा भी आपको अप में डेली 60 से भी ज्यादा स्पिन करके अलग-अलग कंपनियों का Copon जीत सकते हो। और इसे बाद में आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे कंपनी का गिफ्ट कार्ड के तौर पर शॉपिंग कर सकते हो।
और सिर्फ इस Dayli Jackpot की मदद से आप दिन के ₹300 से ₹500 आराम से कमाई कर सकते हो।
3* Website पर Traffic भेज कर Koo App से पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई ब्लॉक या वेबसाइट है तो आप उसे पर इनिशियल ट्रेफिक एप से भेज सकते हो। और यह बात तो पता होगा कि ब्लॉक में जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ही ज्यादा पैसा आपका बनेगा।
Koo App से अपने ब्लॉक में ट्रैफिक भेजने के लिए आपके को अप का पोस्ट आपके ब्लॉक के नीचे रिलेटेड होना बहुत जरूरी है। तभी लोग उसे डिटेल में जानने के लिए आपके ब्लॉक वेबसाइट पर जाएगा जिससे आपको Google Ads के जरिए कमाई होगा। Koo App Se Paise Kaise Kamaye
4* Sponsorship करके Koo App से पैसे कमाए
अगर आप के Koo Account पर अच्छा खासा फॉलोअर है तो आप स्पॉन्सरशिप लेकर भी पैसा कमा सकते हो। और एक स्पॉन्सरशिप का चार्ज आप अपने फॉलोअर के हिसाब से कंपनियों से ले सकते हो।
ये बात याद रखना की Koo App में Sponsorship देने वाले कंपनियां आपको खुद से ही संपर्क करेंगे। हाला की अगर आपको बहुत ही जल्दी स्पॉन्सरशिप चाहिए तो आप अलग-अलग स्पॉन्सर दिलाने वाले वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हो।
और यह बात भी ध्यान रखना स्पॉन्सरशिप देने वाले कंपनी अपने से ही बड़ी रकम देने के लिए तैयार रहता है तो अपने फॉलोवर्स के हिसाब से चार्ज आपको मांग लेना है। Koo App Se Paise Kaise Kamaye
5* Service बेच कर Koo App से पैसे कमाए
अगर आप किसी एक फील्ड में माहिर हो इसके बारे में आपको अच्छा खासा नॉलेज है तो आप उसी के बारे में लोगों को सिखा कर Koo App से पैसा कमा सकते हो।
जैसे कि मानो आपके शहर बाजार में अच्छा नॉलेज है तो आप उसी के बारे में लोगों को सिखा सकते हो। और इसके बदले लोगों से आप एक फिक्स्ड चार्ज कर लेते हो जो कि लोग देने के लिए तैयार भी रहेगा।
6* YouTube पर Views लाकर Koo App से पैसे कमाए
आप के Koo Account पर आप जिस तरह के पोस्ट को डालते हो इस तरह के सेम कैटिगरी का एक यूट्यूब चैनल पर आप खोल सकते हो। और फिर उसी यूट्यूब का लिंक आप अपने पोस्ट पर मेंशन करके लोगों को यूट्यूब पर ला सकते हो।
और लोग उसी के बारे में गहराई से जानने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर आने के लिए तैयार भी हो जाएगा। सिर्फ आपको उसे कंटेंट में नॉलेज से भरपूर रखना है और लोगों को समझ में आए ऐसा कंटेंट बनाना है।
फिर जैसे ही आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटा वेस्टर्न कंप्लीट हो जाएगा तो आपको ऐडसेंस अप्रोच मिल जाएगा फिर आप महीने का 20000 से लेकर ₹50000 आराम से कमा सकते हैं।
7* Refer And Earn करके Koo App से पैसे कमाए
आपके Koo Account पर अच्छा फॉलोअर है तो आप अपने अकाउंट में रेफरल इनकम भी जनरेट कर सकते हो।
इसके लिए आपको सबसे ज्यादा रेफरल कमीशन देने वाला ऐप को ढूंढना है फिर उसी के रिफेरल लिंक को अपने Koo अकाउंट पर शेयर करना है। फिर जैसे ही लोग अपने दिए हुए लिंक से ऐप डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹600 से लेकर ₹1200 तक का रेफरल कमीशन मिल सकता है।
8* Koo App Account Sell करके पैसे कमाए
अगर आपके पास कई सारे Koo Account है जिसमें की अच्छा खासा फॉलोअर है और उसे आप अपनी तरफ से और मेंटेन नहीं कर पा रहे हो ज्यादा अकाउंट होने की वजह से।
तो आप उन्हें सारे अकाउंट को लोगों के पास सेल करके भी पैसा कमा सकते हो। क्योंकि मार्केट में ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाता है जो की 10000 फॉलोअर्स एक Koo App अकाउंट खरीदने के लिए आपको 5000 से लेकर ₹10000 आराम से दे देता है।
Koo Account बेचने के लिए आपको फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देना है और जैसे लोगों आपके अकाउंट पसंद आ जाएगा तो लोग आपको संपर्क करके अकाउंट खरीद लेंगे। Koo App Se Paise Kaise Kamaye
FAQ:-
Q:- क्या Koo App से पैसे कमाया जा सकता है?
Ans:- हां आपने बिल्कुल सही सुना Koo App से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आप ऊपर दिए गए सभी तरीके से पैसा कमा सकते हो।
Q:- क्या Koo App इंडियन ऐप है?
Ans:- Koo App एक इंडियन App है। जिसे की Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka ने 14 नवंबर 2019 में शुरू किया था।
Q:- Koo App के CEO कोन है?
Ans:- Koo App के CEO है Aprameya Radhakrishna,
Q:- Koo App से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans:- Koo App से आप जितना चाहो उतना पैसा कमा सकते हो। और इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा और फैशन के साथ काम करना होगा।
Conclusion:-
ऊपर दिए गए तरीके के जरिए आप Koo App से पैसे कमा सकते हो। लेकिन फिर भी आपको को दिक्कत आता है तो आप Comment करके पूछ सकते हो।