LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye 2024 – 2024 में LIC एजेंट बन कर कमाए ₹50,000 महीना – Best
2024 में अगर आप 12th पास करके या फिर ग्रेजुएशन करके एक सरकारी या फिर बेशर्करी नौकरी ढूंढ़ते ढूंढ़ते परेशान हो गए हो तो LIC एजेंट बैंक बहुत ही अच्छा खासा कमाई कर सकते हो।
तो आज के इस ब्लॉग में मैंने आपको डिटेल में बताया है कि 2024 में LIC एजेंट कैसे बने, लिक एजेंट बनने के लिए क्या-क्या दस्तावेज का जरूर होगा कितना योग्यता होना चाहिए सभी जानकारी बताया हूं।
लेकिन इसे शुरू करने के लिए आपके पास लोगों को समझने का और लोगों से बात करने का अच्छा तरीका और ट्रिक पता होना चाहिए जिसके वजह से आप LIC एजेंट बैंक महीने का ₹50000 से ₹100,000 तक कमाई कर सकते हो। LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye
LIC क्या है?
LIC ( Life Insurance Corporation of India) भारतीय बीमा निगम एक भारत सरकार द्वारा प्रचलित भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। जो की 1 सितंबर 1956 को स्थापित हुआ था।
और आज के टाइम LIC 30 करोड़ सबसे अधिक पॉलिसी होल्डर के साथ 620 बिलियन के संपत्ति के साथ इंडिया का सबसे बड़ा बीमा कंपनी में से एक है। LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye
LIC एजेंट कैसे बने?
अगर आप भी एक लिक एजेंट बनकर पैसा कमाना चाहते हो तो आपको इसके लिए सबसे पहले लिक ऑफिस में जाना है। और आपके सारे दस्तावेज को लिक अधिकारी से मिलकर उन्हें दे देना है। फिर लिक अधिकारी आपके सारे जांच पड़ताल करने के बाद लिक में क्या-क्या करना पड़ता है समझा देंगे।
फिर अगर आपको एलआईसी के सुविधा पसंद आता है तो आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिससे आप लिक एजेंट बनने के लिए भर देंगे। LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye
LIC एजेंट बनने के लिए क्या युग्यता चाहिए?
2024 मैं एक लिक एजेंट बनने के लिए आपके पास कोई हाई क्वालिटी डिग्री होने का जरूरत नहीं है इसके लिए आपको सिर्फ दसवीं पास सर्टिफिकेट या फिर 12वीं पास सर्टिफिकेट का जरूर होगा। और अगर आप ग्रेजुएशन किए हुए तो इस काम करने के लिए और भी अच्छा होगा।
LIC एजेंट बनने के लिए आवेदन कैसे करे?
LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye के लिए सबसे पहले एलआईसी का ऑफिस में जाकर लिक अधिकारी को अपने महत्वपूर्ण सारे दस्तावेज दे देना है।
फिर अधिकारी आपके दस्तावेजों को निरीक्षण करके आपको लिक एजेंट बनने का फ्रॉम भरने के लिए कहेगा। और आखिर में 10 से 15 दिन के अंदर आपको लिक एजेंट के रूप में काम शॉप दिया जाएगा।
LIC एजेंट बनने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
LIC एजेंट बनने के लिए आपको नीचे दिए गए सारे दस्तावेजों का जरूरत हो सकता है।
* 10th पास सीटीफिकेट/ मार्कशीट
* 12th पास सर्टिफिकेट/मार्कशीट
* बिजली का बिल
* भारतीय नागरिकता का प्रमाण
* भारत सकरार द्वारा प्रोवाइड किया Pan Card
* Passport Size फोटो
LIC एजेंट महीने का कितना कमा सकता है?
LIC एजेंट बनना कोई सरकारी नौकरी या फिर प्राइवेट नौकरी नहीं इसे आप एक बिजनेस के रूप से देख सकते हो। क्योंकि लिक एजेंट बनकर पैसा कमाने के लिए आपको लोगों के साथ बात करना आना चाहिए और लोगों को समझाना आना चाहिए क्योंकि यह बिजनेस या फिर लिक एजेंट का काम सिर्फ लोगों के बातों के ऊपर ही चलता है। LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye
फिर अगर आप लोगों को अच्छा कॉन्वेंट करने में सफल हो जाते हो और लोगों को पॉलिसी के बारे में समझ सकते हो तो लिक के एजेंट बनकर आप महीने का शुरू में 20000 से ₹50000 तक कमाई कर सकते हो। और आगे जाकर अगर आपका मेहनत अच्छा रहा तो महीने का लाखों में कमा सकते हो।
और आपका समय उतना ही ज्यादा होगा जितना ज्यादा पॉलिसी आप लोगों को सेल करोगे। और पॉलिसी सेल करने के लिए आपको लोगों को पॉलिसी के फायदे और घाटे के बारे में डिटेल में समझाना आना चाहिए।
LIC Policy कितना दिन का होता है?
LIC के बहुत सारा अलग-अलग पॉलिसी है। जिसमें से 5 साल के बीमा योजना सबसे लाभदायक बताया जाता है जो कि ग्राहकों को बहुत सारा अलग-अलग तरीके की फायदे देता है। LIC Agent Ban Kar Paise Kaise Kamaye
Read Also:-
Students Paise Kaise Kamaye in 2024
Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye Hindi Me
20 Best Online Paise Kamane Wali Websites
Internet Se Paise Kaise Kamaye 2024
FAQ:-
Q:- LIC एजेंट की सैलरी कितनी होती है?
Ans:- LIC एजेंट का कोई फिक्स सैलरी तो नहीं होता है लेकिन लिक एक बीमा है जो कि लोगों की सेवा के लिए होता है। और एक लिक एजेंट जितना ज्यादा policy बेचता है उतना ही ज्यादा कमाता है। फिर भी अनुमानित सालाना ₹200,000 कमाई कर सकता है।
Q:- क्या LIC एजेंट एक अच्छी नौकरी है?
Ans:- LIC एजेंट एक अच्छी नौकरी है या नहीं यह सिर्फ आपके ऊपर ही निर्भर करता है अगर आप लोगों को समझने में माहिर हो तो लिक एजेंट बनना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
Q:- कौनसी बीमा एजेंट सबसे एजेंट सबसे ज्यादा पैसा कमाता है?
Ans:- LIC भारत देश की सबसे पुरानी बीमा कंपनियों में से एक है और यही सबसे ज्यादा कमाई अपनी एजेंट में बनता है।
Q:- LIC सरकारी है या प्राइवेट?
Ans:- LIC भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाला इंडिया का सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और यह भारत सरकार का ही है।
Q:- LIC अध्यक्ष कोन है?
Ans:- वर्तमान LIC के अध्यक्ष डीके मेहरोत्रा है।
Conclusuion:-
अगर आपके अंदर किसी चीज को बेचने का और लोगों को समझने का अच्छा नॉलेज है तो आप एक LIC एजेंट बनकर आज के समय 2024 में महीने का अच्छा खासा कमाई कर सकते हो। क्योंकि ₹50000 से लेकर ₹100000 तक हो सकता है।
और ऊपर दिए गए सारे के सारे जानकारी भारतीय बीमा निगम के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है आप इसे भी गहराई से जानने के लिए उनके वेबसाइट licindia.in पर देख सकते हो।
धन्यवाद