महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी – Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri 2024
दोस्तो पुरुष हो या महिला हर कोई चाहता है आपने जिंदगी में कुछ अच्छा करने का और अपने परिवार के हल को अपने कंधे पर लेना। और उसके लिए उन्हें कोई काम या नौकरी की जरूरत होती है। फिर चाहे वह सरकारी नौकरी हो या फिर व्यक्तिगत नौकरी।
लेकिन सरकारी नौकरी होने के बाद किसी भी लोगों का जो आत्म निर्भरता है वह बहुत ही ऊपर रहता है ऐसा देखा जाता है। इसीलिए आज की इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए है Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri के Information
महिला के लिए 12वी पास सरकारी नौकरी के लिस्ट
12वीं पास करने के बाद महिलाएं अलग-अलग फील्ड में नौकरियां कर सकता है लेकिन 2024 में कुछ नौकरियां है जो महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी अच्छी साबित हो सकती है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
जैसे की Defense, Railway, Post Office, PSUs आदि। महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी तो बहुत सारे है लेकिन इन फिल्डो में कंपटीशन थोड़ी कम है जिससे कि आसानी से नौकरी पाने का असम का जताया जा सकता है। तो इसके लिए जो भी आवेदन करना चाहता है वह उनके ऑफिशल वेबसाइट पर नजर रखें।
तो आज किस लेख में महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी के तनख्वाह कितनी होगी अफसर के टाइम क्या होगा और कौन सी सुविधाएं मिलने वाली है वही बात किया जाएगा। बाकी जो भी आपको पूछना है वह कमेंट में पूछ सकते हो जिसका जवाब हम देंगे।
BOB Recruitment 2024:- Click Here
1* सरकारी शिक्षक – Gov Teacher
एक शिक्षिका बनने का ज्यादातर महिलाओं की बहुत ही खास सपना होती है जिसके लिए वह लोग दिन-रात एक करके मेहनत करने के लिए भी तैयार होता है। इसीलिए 12वीं के बाद 2 साल डिप्लोमा डिग्री करने के बाद एक महिला प्राथमिक स्कूलों में शिक्षिका बनने के लिए आवेदन कर सकती है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri में सरकारी शिक्षा का बनने के बाद एक महिला के तनख्वाह महीने का 20000 से लेकर 35000 के बीच में रहता है। इसके अलावा शिक्षिका पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कार्य की उम्र 20 साल से लेकर 35 साल के बीच होना जरूरी है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
2* Police Constable
12वीं पास होने के बाद कोई भी महिला अगर पुलिसकर्मियों में योगदान करना चाहती है तो उन्हें जिस स्टेट में रहती है इस स्टेट की दैनिक समाचार और जॉब अलर्ट पर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
क्योंकि हर साल ऐसे हजारों नौकरियां निकलती रहती है। तभी तो आजकल आपको पुलिस करने में महिला पुलिसकर्मी काफी ज्यादा देखने को मिल जाता है।
अगर बात करें महिला पुलिस कांस्टेबल या फिर हेड कांस्टेबल की तनख्वाह के बारे में तो उन्हें 20000 प्रति महीना से लेकर 42000 प्रति महीना तक का तनख्वाह मिलेगी। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
महिला के लिए 12वीं पास सरकारी नौकरी में पुलिस कांस्टेबल बनना चाहती है तो उनके ऑस्टिन आयोग 18 से लेकर 25 वर्ष की होनी चाहिए। और इसमें आवेदन करें को यह ध्यान रखना जरूरी है कि उनकी शारीरिक और मानसिक दोनों फिट रहे। क्योंकि एक पुलिसकर्मी बनने का मतलब छोटी-मोटी नौकरी नहीं जो की जन गन की सेवा में हर समय लगी रहती है इसके लिए यह सब बेहद जरूरी है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
3* नर्स ( Nurse )
नरसिंह सबसे अच्छी और सबसे पुराने पेशियां में से एक है। इसे करने के लिए किसी भी महिला आवेदन करेगी शारीरिक और मानसिक दोनों तरफ से फिट होना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब एक महिला नर्स बन जाती है तो किसी बीमारी को शारीरिक और मानसिक दोनों तरफ से सहाय करना होता है। जो कि किसी भी बीमार बीमारी की दवाई से पहले ही काम आती है।
स्टाफ नर्स महिलाओं के लिए 12वीं के बाद बहुत ही अच्छी नौकरियों में से एक है क्योंकि इसमें महिलाओं को बहुत ही अलग-अलग तरीके का सरकारी सहाय मिलता है।
इसके अलावा नर्स कैटेगरी में तनख्वाह थोड़ी कम होने की वजह से कंपटीशन बहुत कम होती है। लेकिन जो भी नर्स कैटेगरी में टिके रहता है वह आगे जाकर बहुत कुछ कर सकता है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
एक सामान्य सरकारी नर्स की तनख्वाह 10000 से लेकर 15000 प्रति माह तक होती है और अगर बात किया जाए उनके आयु सीमा की तो 17 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के अंदर होनी जरूरी है।
इसके अलावा सरकारी नर्स के रूप में योगदान करने के लिए उन्हें एक लिखित टेस्ट के साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से टेस्ट देना होता है। और साथ ही साथ ट्वेल्थ उन्हें साइंस के साथ ही पास होना अनिवार्य होता है। लेकिन सबसे ज्यादा शारीरिक और मानसिक दिशा पर ध्यान दिया जाता है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
4* आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला के लिए 12th पास सरकारी नौकरी में बहुत ही अच्छी और कम पढ़ाई में होने वाली नौकरी में से एक है। जिस की हर राज्य के राज्य सरकार अपने स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत महिला और बाल विकास के परियोजना हो या देशभर में शोध परियोजना के तहत नियुक्त करता है।
और देश के हर एक राज्य के हर अलग-अलग ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होना बहुत जरूरी है। जिससे कि राज्य सरकार अस्थाई रूप पर नियुक्त करता है।
एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए उनके अंदर कुछ खास स्किल होना जरूरी है। जैसे कि बच्चों को साफ सफाई की शिक्षा प्रदान करना, बच्चों की छोटे-मोटे स्वास्थ्य जाने समस्याओं का ध्यान रखने का स्किलहोना, गर्भवती महिलाओं की छोटे-मोटे संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी होना, और लोगों के साथ खुला खुला आम बात कर पाना या फिर आपातकालीन स्थिति में लोगों को मदद करना जैसा साहस होना।
आंगनबाड़ी केदो में बच्चों की खाने से लेकर पुस्तक के प्रधान की जाती है और साथ ही साथ बच्चों को समय-समय पर टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने की भार सोपा जाता है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
सबसे खास यह है कि महिला के लिए 12th पास सरकारी नौकरी में से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए उन्हें सिर्फ किसी भी मान्यता प्रदान बोर्ड से दसवीं पास होना ही जरूरी है। और उनके आयु सीमा 21 से लेकर 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
किसी भी राज्य के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की औसतन तनख्वाह 10000 प्रति महीने का होता है। और यह अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग भी होता है। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
RAILWAY JOBS FOR FEMALES AFTER 12TH PASS:-
Indian Railways दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क मैसेज चौथ नेटवर्क है। जहां की 10 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करती है। तो 12वीं पास के बाद महिलाओं के लिए रेलवे नौकरी एक बहुत ही अच्छे नौकरीहै।
क्योंकि रेलवे की नौकरी पर महिलाओं को बहुत ही अच्छी सुविधा मिलती है जैसे कि सुरक्षित नौकरी, अच्छी तनखावा, भत्ता,बच्चो के लिए मुफ्त शिक्षा, रहने के लिए फ्री क्वार्टर आदि। Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri
इसके अलावा महिलाओं के लिए रेलवे की नौकरी ज्यादा लाभदायक इसलिए है क्योंकि इंडियन रेलवे 2 साल तक के लिए छुट्टियां देती है जो की महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी है जो कि उन्हें उनके अलग-अलग समस्याओं पर आराम करने में सहाय करती है। इसी लिए महिलाओं के लिए Railway jobs for females after 12th pass 2024 मे बहुत आरामदायक है।
Railway jobs for females after 12th pass 2024 Post & Salary:-
Post | Salary |
RPF Constable | ₹21,700 – ₹28,900 |
TC ( Ticket Collector ) | ₹5,200 – ₹20,200 |
ASS Loco Pilot | —————- |
Junior Clark | ₹19,900 – ₹40,000 |
Gods Guard | ₹25,000- ₹50,000 |
Account Clark | ₹4.4 Lakhs P/y |
FAQ:-
Q:-12 वीं पास के बाद लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?
Q:-12वीं के बाद कौन से फॉर्म भरे जा सकते हैं?
अच्छे प्रतिशत के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार RRB, SSC, CHHL, SSC MTM, SSC Steno Gruffer, , Indian Costal Gourdऔर अन्य सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं| Mahila Ke Liye 12th Pass Sarkari Naukri