Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye – शेरखान एप्प से पैसे कमाने का सबसे Best उपाय
Sharekhan के बारे में उन सबको बहुत अच्छे से मालूम है जो की शेयर बाजार में निवेश करते है, वैसे मैं अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हो तो Sharekhan के बारे में जरूर जानते होंगे।
अगर आपको Sharekhan के बारे में नही पता है तो आज के यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है। क्युकी आज की इस आर्टिकल में आपको Sharekhan के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा, की Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye, Sharekhan से पैसे कैसे ट्रांसफर करे? Sharekhan ऐप काम कैसे करता है बिल्कुल डिटेल में।
Read Also:-
Sharekhan क्या है?
Sharekhan इंडिया का एक काफी पुराना और भरोसे मंद Brokerage Service है जो की शेयर मार्केट में निवेश कारियो को सलाह देता है। और हालही में Sharekhan ने अपना ऑफिसियल App मार्केट में लॉन्च किया है। जिसे की Sharekhan के ग्राहकों को और ज्यादा सुविधा मिल सके। Sharekhan अप्प के जरिये आप Demat अकाउंट खोल कर निवेश करना शुरू कर सकते हो, बहुत सुरक्षित तरीके से
Sharekhan ऐप काम का इसलिए होने वाला है, क्योंकि आजकल ज्यादा तर निवेशकारी शेयर मार्केट में निवेश अपने Phone के जरिए ही करता है। इसके इलावा Sharekhan से पैसे भी कमाने का अवसर दिया है। वोही आज के इस आर्टिकल में विस्तार में बताया हूं की Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye।
Sharekhan Overview in Hindi
Sharekhan एक भारतीय शेयर बाजार निवेश ब्रोकरेज एजेंसी है, जो की पहले अपने ग्राहकों को ऑफिस और Online apne website के जरिए सेवा प्रदान करते थे, लेकिन अभी शरेखन अपने ऐप लॉन्च कर दिया जिसे ग्राहकों को इनके साथ जुड़ने में और आसानी हो रहा है। Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye
Sharekhan App Overview:-
App Name | Sharekhan: Demat & Trading App |
Category | Investing and Trading |
Founder | Sripal Mourakhiya |
CEO | Jaydeep Arora |
Since Date | 2000 |
Rating | 3.3/5* |
Total Download | 5 Million + |
Demat Ac Opening Fee | 0/- |
Customer Care No | 022-61169602 |
Sharekhan Official Link | https://www.sharekhan.com |
Sherkhan App के कुछ विशेषता
वैसे तो शेरखान खास करके शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसके अलावा, शेरखान डिमैट अकाउंट ओपनिंग से लेकर इन्वेस्टमेंट तक भी जा चुका है तो इसके कुछ फायदे भी है जिसे नीचे मेंशन किया गया।
1. शेरखान अप में आप थोड़ी बहुत आसान स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल के जरिए ही डिमैट अकाउंट खोल सकते हो।
2. शेरखान अप में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको जीरो रूपीस का चार्ज देना होता है।
3. शेरखान ऐप पर डिमैट अकाउंट खोलने के साथ ही साथ इन्वेस्टमेंट से लेकर कमोडिटी, करेंसी और म्युचुअल फंड्स से अपनी निवेश शुरू कर सकते हो।
4. शेरखान ऐप पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए आप अपने मोबाइल से ही यूपीआई का इस्तेमाल करके कर सकते हो।
5. शेरखान अप में किसी भी तरह का समस्या होता है तो आप अपने फोन के जरिए ही डायरेक्ट उनके कस्टोमर केयर नंबर पर कॉल करके समाधान ले सकते हो।
6. शेरखान ऐप पर आप निवेश करने से लेकर पैसे कमाने का भी अवसर देता है।
7. शेरखान ऐप से Refer And Earn करके पैसा कमा सकते हो।
Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye
Sharekhan App को कैसे Download करे
Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye के लिए सबसे पहले तो आपके शारेखन ऐप को डाउनलोड करना है, इसके लिए Android वाले playstore के जरिए आसानी से शेरखान ऐप को डाउनलोड कर सकता है। और iOS वाले Appstore की मदद से आसानी से शेरखान ऐप को डाउनलोड कर सकता है।
Share App में Demat Account खोलने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
Sherkhan App Se Paise Kaise Kamaye के लिए सबसे पहले एक डीमैट अकाउंट खोलना जरूरी है। और डीमैट अकाउंट एक निवेश रिलेटेड अकाउंट है तो इसके लिए कुछ खास दस्तावेज का जरूरत है जो आप के अकांट को सिक्योर बनाता है। जो नीचे मेंशन किया गया है।
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. बैंक अकाउंट
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
5. जीमेल आईडी (Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye)
Mobile से Sharekhan App पर Demat Account कैसे खोले
Sherkhan ऐप पर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप का सहारा ले सकते हो।
1. सबसे पहले शेर खान ऐप को अपने फोन में ओपन कर ले।
2. पहले इंटरफेस में ही कुछ साधारण चीजों को अलाव कर लेना है।
3. अगले स्टेप में अपना नाम मोबाइल नंबर और आईडी प्रूफ के साथ वेरिफिकेशन के लिए क्लिक कर देना है।
4. ध्यान रखें इसमें डाले हुए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
5. अगले स्टेप में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर लीजिए।
6. अगले स्टेप में अपना केवाईसी बैंक अकाउंट और पैन कार्ड के साथ पूरा करके Save बटन पर क्लिक कर देना है।
7. अगले स्टेप में आपको अपना पर्सनल डिटेल्स भर देना है।
8. और सबसे आखरी स्टेप में अपने आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड के जरिए E sign पूरा कर लेना है।
और यह सारे स्टेप बिल्कुल सही से करने के कुछ 1 घंटे बाद आपका डिमैट अकाउंट सुरक्षा के साथ खुलकर तैयार हो जाएगा। फिर आप भी शेरखान ऐप से ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
Sherkhan Se Paise Kaise Kamaye
जैसे की Sharekhan एक निवेश और ट्रेडिंग रिलेटेड माध्यम है तो इसे पैसे कमाने का तरीका भी निवेश रिलेडेट ही होता है। और कुछ खास तरीका नीचे डिटेल में दिया गया है। Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye
1* शेयर बाजार में निवेश करके
यदि अगर आपके पास शेयर बाजार और निवेश ले को लेकर अच्छा नॉलेज है तो आप शेरखान अप के जरिए शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमा सकते हो।
2* IPO में निवेश करके
Sherkhan App पर भी आप दूसरे Platform की तरह कंपनी की IPO खरीद कर पैसा कमा सकते हो। अगर आपने सही Compay चुनी है तो काम समय में बहुत ज्यादा कमाए कर सकते हो।
3* Mutual Fund में निवेश करके
Sherkhan App Se Paise Kaise Kamaye में Mutual Fund investment एक काफी बढ़िया तरीका है। और आपके पास शेयर बाजार का नॉलेज हो तो ही इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।
4* Refer And Earn करके
Sherkhan ऐप में आप बिना निवेश किए भी अच्छा पैसा कमा सकते हो। जिसके लिए आप Sharekhan Refer And Earn Option ले सकते हो।
Sharekhan App हर एक रेफर का ₹400 तक का रेफर कमीशन देता है। लेकिन इसमें थोड़ा T&C है जो की पूरा करने के बाद ही आपको Sharekhan ऐप के ₹400 Refer Income मिलेगा।
इसके लिए आपके Refer link से आपके दोस्त को Sharekhan ऐप में अपना Demat Account खोलकर अपना पहला मिनिमम ₹40 का ब्रोकरेज लेना होगा, और इसके बाद ही आपको पूरा ₹400 रेफर इनकम मिलेगा। Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye
Sharekahn App में पैसे कैसे Add करे
जेसे की शेरखान एक निवेश रिलेटेड ऐप है तो इसमें ट्रेडिंग करने के लिए या फिर किसी कंपनी का IPO खरीदने के लिए पैसों का जरूर होता है जिसके लिए कुछ पैसे सबसे पहले ऐड करना होता है। और इसमें पैसे ऐड करने का सही तरीका नीचे दिया गया है।
1. सबसे पहले शेर का ऐप को ओपन करने के बाद पोर्टफोलियो ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
2. अभी Add Fund ऑप्शन पर क्लिक करके आपको कितना पैसा ऐड करना है वो इंटर कर देना है।
3. स्टेप में आपको अपना यूपीआई या फिर बैंक अकाउंट ऑप्शन को कस कर लेना है।
4. फाइनल स्टेप में आप जी कैसे पैसा ऐड करना चाहते हो उसे तरीके से पैसा ऐड कर लेना है UPI और Bank से । Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye
Sherkahn App से पैसे कैसे निकाले
Sherkhan App में पैसे कैसे Add करने से लेकर डीमैट अकाउंट खोलने तक और Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye सब आपको पता चल गया है। तो इससे पैसे पैसे निकाले वो भी जान लीजिए।
Step-1:- Sherkhan ऐप पर अपना पोर्टफोलियो ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step-2 :- अब आपको Withdraw Option पर क्लिक करना है।
Step-3:- आखरी स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट चूस करके अपना अमाउंट इंटर कर देना है।
और यह सारे स्टेप सही तरीके से पूरा करने के 24 घंटे के अंदर आपका पैसा बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
Conclusion:-
Sherkhan App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए, इसका क्या सुचिद्याए है, और इसमें डीमैट अकाउंट कैसे खोले सब तरीके आज की इस आर्टिकल में डिटेल में दिया गई है।
फिर भी इसमें इन्वेस्ट करने से पहले सारे T&C को ध्यानपूर्वक पढ़े। ताकि आगे जाके आपको कोई तरह की असुविधा का सामना करना न पड़े। Sharekhan App Se Paise Kaise Kamaye