State Bank of India CSP Kaise Le : SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलके 1 लाख महीना कमाओ- BEST Idea

State Bank of India CSP Kaise Le : SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलके 1 लाख महीना कमाओ – Best

State Bank of India CSP Kaise Le 

दोस्तो अगर आप किसी गांव जगह में रहते हो तो यह बात पता ही होगा कि गांव के लोग बैंकिंग किसी काम के लिए कितनी मेहनत करके दूर-दूर तक जाता है।

फिर चाहे वह पैसा निकालने के लिए हो या फिर पैसा बैंक में जमा करने के लिए ही क्यों ना हो। और यह सब गांव वालों जहां पर करवाने के लिए जाता है वहां के ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारी महीने का लाखों रुपया कमाता है एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से।

तो इसीलिए आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताया है कि State Bank of India CSP Kaise Le और गांव वालों को मदद करने के साथ ही साथ खुद भी लाखों रुपया गांव वालों को मदद करने के साथ ही साथ खुद भी महीने का 50000 से ₹100000 तक कमाई करें।

तो आज किस आर्टिकल में यही डिटेल में आपको पता चलेगा की State Bank of India CSP Kaise Le इसका क्या नियम रहता है? और कितना पैसे का जरूरत होता है और केसे Online Apply कर सकते हैं?

SBI ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?

SBI ग्राहक सेवा केंद्र State Bank of India का वो छोटा सा हिस्सा है जिसके जरिए आप बिना बैंक गए ग्राहकों का ज्यादातर काम कर सकते हो।

SBI ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहक के बैंक के संबंधित सारे काम कर सकते हो। जो कि ग्राहक करवाने के लिए दूर-दूर तक बैंक में जाता है। इसके अलावा आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से और भी कछ सुविधा भी लोगों को प्रदान कर सकते हो जिसके लिस्ट नीचे दिया गया है।

> नया बैंक अकाउंट खोल सकते हो।
> बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड जोड़ सकते हो।
> बैंक अकाउंट में पैसा जमा और निकलवा सकते हो।
> बैंक अकाउंट के पासबुक प्रिंट करवा सकते हो।
> इसके अलावा इंश्योरेंस भी करवा सकते हो।
> RD और FD अकाउंट खुलवा सकते हो।
> किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा सकते हो।
> प्रधानमंत्री पेंशन और बीमा योजना के काम करवा सकते हो।
> Kcc के काम कर सकते हो। आदि।

State Bank of India CSP Kaise Le ने के लिए क्या उपकरण चाहिए?

SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ उपकरण और कुछ विषय में ज्ञान का जरूरत होना आवश्यक है।

आवेदन करें की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए।
> आवेदनकारी के पास एक कंप्यूटर या फिर एक लैपटॉप होना चाहिए। और कंप्यूटर लैपटॉप के बारे में थोड़ी बहुत ज्ञान होनाआवश्यक है।
> आवेदन कार्य के पास उतना पूंजी होना चाहिए जो कि वह अपने ग्राहक सेवा केंद्र को आगे ले जाने के लिए लगा सके।
> आवेदनकारी इतना जिम्मेदार हो कि अकेला ही अपना ग्राहक सेवा केंद्र को अपने सही ज्ञान के साथ चल सके।
> आवेदनकारी व्यक्ति अनम होना चाहिए।
> दुकान के लिए कम से कम 150 स्क्वायर फीट की एक रूम होना चाहिए।
> आवेदनकारी के पास एक प्रिंटर और स्कैनर होना चाहिए।
> एक अच्छी स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
State Bank of India CSP Kaise Le ने के लिए इतना ही काफी है । आगे का प्रोसेस नीचे देखिए।

SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए?

आवेदन कार्य का दो पासपोर्ट साइज फोटो
> आवेदन करें का एक पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
> आवेदन कारी का पास एक पुलिस वेरिफिकेशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
> आवेदन कार्य के पास बैठने वाला दुकान का लिस्ट या फिर ओनरशिप का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

State Bank of India CSP Kaise Le खोले?

SBI ग्राहक सेवा खोलने का दो आसान तरीका मैं आज अप लोगो को बताता हु।

पहला तरीका:- SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले तो आपको आपके नजदीकी बैंक में जाना है और मैनेजर से बात करना है कि आपके घर के आस-पास कोई भी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र नहीं है। और आप वह ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हो।

और जैसे ही बैंक मैनेजर को यह पता चलेगा कि आपके घर के आस-पास कोई ग्राहक सेवा केंद्र सच में नहीं है तो आपको आसानी से ऊपर दिए गए दस्तावेज और योग्यता को चेक करके बैंक मैनेजर एक आईडी और पासवर्ड बना कर देगा। इसके लिए बैंक मैनेजर को किसी से परमिशन लेने का जरूरत नहीं है वह खुद ही कर सकता है।

और आपको आईडी पासवर्ड मिल जाने के बाद आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के काम आसानी से शुरू कर सकते हो। यह सबसे पहले और आसान तरीका State Bank of India CSP Kaise Le के बारे में।

दूसरा तरीका:- State Bank of India CSP Kaise Le ने के लिए अगर आपको आपके नजदीकी बैंक मैनेजर से कोई परमिशन नहीं मिलता है। तो आजकल ऐसे बहुत सारे कंपनियां है जो की CSP के लिए कुछ पैसा लेकर आईडी पासवर्ड दे देते हैं।

लेकिन आपको किसी कंपनी से आईडी पासवर्ड लेने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल करके देख लेना है कहीं आप कोई धोखे का शिकार तो नहीं बन गए हो क्योंकि ऐसे बहुत सारे धोखे दर कंपनी मौजूद है। इसीलिए नीचे हम कुछ ट्रस्टेड कंपनियों का लिस्ट दिया है जो कि आप चेक कर सकते हो।

SBI Costumer Service Point providers List:-

S. No. CSP provider company Name STATE CIRCLE_NAME
1. INDE PAY NETWORKS PVT LTD BIHAR PATNA
2. INDE PAY NETWORKS PVT LTD UTTAR PRADESH DELHI
3. INDE PAY NETWORKS PVT LTD DELHI DELHI
4. FIA TECHNOLOGY SERVICES PRIVATE LIMITED` RAJASTHAN JAIPUR
5. FIA TECHNOLOGY SERVICES PRIVATE LIMITED` HARYANA CHANDIGARH
6. VEDAVAAG SYSTEMS LIMITED PUNJAB CHANDIGARH
7. VEDAVAAG SYSTEMS LIMITED RAJASTHAN JAIPUR
8. CSC e GOVERNANCE SERVICES INDIA LIMITED PUNJAB CHANDIGARH
9. NICT PUNJAB CHANDIGARH
10. NICT HIMACHAL PRADESH CHANDIGARH
11. BARTRONICS INDIA LIMITED ANDHRA PRADESH AMARAVATI
12. INTERACT SOCIAL DEVELOPMENT FOUNDATION MAHARASHTRA MUMBAI
13. INTEGRA MICRO SYSTEMS PVT LTD KARNATAKA BENGALURU
14. STHREENIDHI CREDIT COOPERATIVE FEDERATION LTD TELANGANA HYDERABAD
15. CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA LIMITED TELANGANA HYDERABAD
16. CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA LIM RAJASTHAN JAIPUR
17. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD UTTAR PRADESH DELHI
18. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD BIHAR PATNA
19. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD KARNATAKA BENGALURU
20. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD TAMILNADU CHENNAI
21. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD KARNATAKA BENGALURU
22. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD GUJRAT AHMEDABAD
23. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD BIHAR PATNA
24. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD ANDHRA PRADESH AMARAVATI
25. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD MAHARASHTRA MUMBAI
26. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD UTTAR PRADESH LUCKNOW
27. OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD MADHYA PRADESH BHOPAL
28. ATYATI TECHNOLOGIES PVT LTD TAMILNADU CHENNAI
29. GEOSANSAR ADVISORS PRIVATE LIMITED RAJASTHAN JAIPUR
30. FIA TECHNOLOGY SERVICES PVT LTD RAJASTHAN JAIPUR
31. P2P MICROFINANCE  AND  ALLIED  SERVICE RAJASTHAN JAIPUR
32. DRISHTEE DEVELOPMENT  COMMUNICATION MAHARASHTRA MUMBAI
33. DRISHTEE DEVELOPMENT  COMMUNICATION KARNATAKA BENGALURU
34. DRISHTEE DEVELOPMENT  COMMUNICATION ASSAM NORTH-EAST
35. LUPIN HUMAN WELFARE AND RESEARCH FOUNDATION SAMITI RAJASTHAN JAIPUR

 

SBI CSP खोलने का कुल खर्चा कितना है?

State Bank of India CSP Kaise Le ने के लिए लोगों को लगता है कि लाखों का खर्चा आता होगा। और आप भी यह सोच रहे हो तो बिल्कुल बहन में हो कोई भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं थोड़ा ही चंद खर्चा आएगा जो कि नीचे टेबल में दिया गया है। इसे थोड़ा बहुत कम और ज्यादा हो सकता है आपके एरिया के मुताबिक।

  Shop Rent    3000 to 4000 Per Month
  Computer or Laptop    30,000 to 40,000 Rupees
   Printer    5000/-
   Scanner    5000/-
  Fingerprint Scanner Machine     2000/-
   WIFI Internet Connection     500/-

 

SBI CSP खोलकर कितना पैसे कमा सकते है?

SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप कितना पैसा कमा सकते हो यह डिपेंड करता है आप किस एरिया में रहते हो और आपके आसपास कितने सारे अलग-अलग बैंक मौजूद है।

एसबीआई के सीएसपी खोलने के बाद बैंक के ट्रांसफर और डिपॉजिट पर बैंक आपको कुछ पर्सेंट कमीशन देता है। पैसे में अगर आपके आसपास कोई एसबीआई या फिर दूसरा बैंक मौजूद नहीं है तो आपको बहुत ही अच्छा खासा कमाई होगा। जो की ₹50000 से लेकर ₹100000 यानी कि इससे भी ज्यादा भी हो सकता है।

FAQ:-

Q: CSP लेने में कितना खर्चा आता है?

SBI के CSP अगर आप खुद एसबीआई से लेते हो तो एसबीआई सर्विस चार्ज के तौर पर ₹3000 ही लेता है। और अगर कोई दूसरा थर्ड पार्टी कंपनी से लाइसेंस लेते हो तो आपको ₹20000 देना होगा। और यह खर्च इससे ज्यादा भी हो सकता है।

Q: SBI में CSP क्या है?

SBI CSP यानी की ( Customer Service Point) और Mini Bank भी जिसे लोग कहते। यहां पर बैंक के वह सारे सुविधा मिलता है जो बैंक में जाने पर मिलता है।

Q: भारत में कौन सा बैंक सीएसपी प्रदान करता है?

वैसे तो इंडिया में जितने सारे बैंक है सारे के सारे बैंक CSP देता है लेकिन कुछ खास bank है जो थोड़ा शुविदा जनक है।
जैसे की SBI, PNB, BOI, BOB आदि।

Leave a comment