स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने का 10 Best Job
Student Life Me Paise Kaise Kamaye:- Student Life में जेसे ही 10th पास करके 12th में Entry लिया जाता है। वैसे ही Pocket Money का जरूरत भी ज्यादा हो जाता है। फिर चाहे वो अपने दोस्तो के साथ घूमने के लिए हों या अपने आपके लिए हो। सिर्फ पैसा हो चाहिए।
वैसे में अगर आप एक Student होकर पैसा कमाना शुरू कर देते हो तो आपको पैसे की कमी से राहत मिलने के साथ ही साथ घरवालों को भी आपके खर्चे उठाने की चिंता से दूर रह पाते है। साथ ही साथ आप अपना कमाए होने की वजह से फिजूल खर्चे भी बंद कर देते हो।
इसी लिए आज के इस ब्लॉग में ऐसे आइडिया बताया हूं जिसे की ये जवाब मिल जाएगा की Student Life Me Paise Kaise Kamaye। और ये 10 तरीके में से कोई भी तरीका आप सही ढंग से सीख लेते हो तो इसी में आप अपना Career भी बना सकते हो।
Student लाइफ में पैसा कमाना क्यों जरूरी है?
Student Life में पैसा कमाने में बोहोत सारे फायदे है। जैसे कि अगर आप स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाना शुरू करते हो तो आप बेहूदा खर्च करने से बच जाओगे। साथ ही साथ आगे जाकर आपके करियर में कुछ करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं होगा क्योंकि पहले से आप पैसा कमा रहे हो।
इसके अलावा स्टूडेंट लाइफ में आप पैसा कमाते हो तो आपके परिवार वाले भी आपके खर्च उठाने से बच जाता है जिससे कि आप सबके नजरों में अच्छा बन जाओगे। और आप अपना खर्चा खुद उठाने की वजह से आपके मर्जी से आप कुछ भी अच्छा काम कर सकते हो।
Student Life Me Paise Kaise Kamaye के लिए क्या जरूरी है?
Student Life में पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई एक्स्ट्रा स्किल होने का जरूरत नहीं है। अगर आपके पास एक मोबाइल या फिर लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो तो भी Student लाइफ में पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
Student Life Me Paise Kaise Kamaye इसके यह आपको सही जगह पता होना चाहिए कि पैसा कैसे कमाए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में 10 ऐसे आइडिया बताया हो जिससे आप Student लाइफ में ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
1* Thumbnail Designing से
Student Life Me Paise Kaise Kamaye में Thumbnail Designing Student के लिए बोहोत ही अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि आजकल क्रिएटर बहुत ज्यादा है और हर किसी को एक थंबनेल डिजाइनर का जरूर होता ही है जब वह नया होता है।
वैसे में Tumbnail Designing Skill सीख कर एक स्टूडेंट दिन में 2 से 3 Thumbnail आराम से बना सकता है। जिसे कि वह दिन के₹1000 से लेकर ₹2000 आराम से कमाई कर सकता है।
2* Reels/Shorts Video Editing से
आज काल Reels/ Shorts Video का क्रेज काफी ज्यादा है। और ये काम करने में टाइम भी बहुत कम लगता है। जिसे की एक Student Reels/Shorts Video Editing सीख कर दिन का ₹1000 से लेकर ₹2000 आराम से कमाई कर सकता है।
Reels/Shorts Video Editing सीखने के लिए Students फ्री ऐप जैसे VN, CapCut, KineMaster जेसे App का हेल्प ले सकता है। आजकल ऐसे बहुत सारे क्रिकेटर है जीने की एक शॉट और रियल वीडियो एडिट करने का पार्ट टाइम फ्रीलांसर की जरूरत होता है। Student Life Me Paise Kaise Kamaye
3* Landing Page Designing से
Landing Page Designing सीख कर एक स्टूडेंट इसमें दिन का 1000 से लेकर ₹2000 कमाई करने के साथ ही साथ वह इसमें अपना करियर भी बन सकता है।
Landing Page बनाने के लिए सबसे आसान Elementor Page Builder की मदद से WordPress पर बहुत आसानी से बीना Coding के ही कर सकता है। Student Life Me Paise Kaise Kamaye के लिए Landing Page Designing काफी बढ़िया तरीका है।
4* Digital Product Designing से
आज काल Facebook और Instagram खोलते ही Digital Product का ही Ad ज्यादा देखने मिलता है। जिसे ये तो समझ में आ जाता है की Student Life Me Paise Kaise Kamaye के लिए Digital Product Disigning कितना सही तरीका है।
Canva की मदद से फ्री में Digital Product Disigning सीख कर एक student दिन का ₹1000 से ₹2000 कमा सकता है। कुछ Digital Product आज काल काफी Trend पर है
जेसे:-
1. Template Bundle
2. Meal Planner
3. Menu Plan
4. Digital Course
5. Software Subscription आदि।
5* Social Media Post Designing से
हर तरह की कंपनी के साथ ही साथ हर एक क्रिएटर को भी एक सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइनर का जरूर होता है। ताकि वह अपने काम आसानी से और तेजी से कर सके।
और यह काम मैक्सिमम पार्ट टाइम में ही किया जाता है। वैसे में Student Life Me Paise Kaise Kamaye के लिए एक स्टूडेंट Social Media Post Designing का काम कर सकता है। जिसे की दिन का कमाई ₹500 से लेकर ₹2000 हो जाता है।
6* Stock image Selling से
Stock images का मार्केट आज दुनिया भर में बहुत ज्यादा हो चुका है। पैसे में एक स्टूडेंट स्टॉक फोटो भेज कर भी अच्छा पैसा कमा सकता है।
जिसके लिए वह अपना फोन या फिर कैमरे से खींचे हुए फोटोस को अच्छे से एडिट करके Getty images, iStock, Shutterstock जेसे वेबसाइट अपलोड कर सकता है। जैसे ही उसके फोटो लोग अपने कमर्शियल काम के लिए इस्तेमाल करेंगे तो उसे डॉलर में अच्छा खासा कमाई हो जाएगा।
Student Life Me Paise Kaise Kamaye में Stock image Selling में उसे कोई फिक्स टाइम भी देने की जरूरत नही है। इसे वह दिन में एक बार या फिर हफ्ते में एक-दो दिन ठीक करके अपना काम चल सकता है।
7* Blogging से
Blogging से पैसा कमाना एक Student के लिया काफी बढ़िया उपाय है। ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो अपने आर्टिकल को ऐसे लिखना होगा जिस की पढ़ने वालों को फायदा हो।
Blogging पैसे देकर Hostinger से किया जाने के साथ ही साथ फ्री में भी Blogger.com से किया जा सकता है।
8* YouTube से
YouTube को एक स्टूडेंट अपने स्टूडेंट लाइफ में पार्ट टाइम पैसा कमाने से लेकर अपना करियर भी बन सकता है।
इसके लिए उसे अपना पसंदीदा नीचे के साथ लगन से काम करने से अपना चैनल मोनेटाइज करवाना है। फिर उसे Google Adsense के द्वारा कमाए मिलेगा। इसके इलावा SponsorShip, Affiliate Marketing, जेसे जरिए से भी एक युटुबर कमाए कर सकता है।
9* Mobile App बना कर
Mobile App बना कर स्टूडेंट अच्छा खासा पैसा कमा सकता है। और एक App बनाने के लिए आज काल Coding का भी जरूरत नही होता है। क्युकी ऐसा बोहोत सारे प्लेटफ्रॉम है जहा बिना Coding के App बनाया जा सकता है।
फिर इस App को Google Playstore में लिस्ट करवाना है। और जैसे ही लोग App को Download करेंगे तो इसमें चलने वाला Ad से कमाए होगा। इसके इलावा In App Purchase रख कर भी पैसा कमा सकता है।
10* FaceBook Ad से
Facebook के मार्केट आज बोहोत बड़ा बन चुका है। वैसे में Facebook से पैसा कमाना भी आसान बन चुका है। वो भी Facebook Ad चला कर।
Facebook Ad आप अपना खुद का Blog Website पर Traffic लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो जिसे Google Adsense से कमाए होगा। Facebook Ad आप अपना Course बेचने किया भी इस्तेमाल करके इंस्टेंट कमाए शुरू कर सकते हो।
Conclusion:-
आज के इस ब्लॉग से आपको Student Life Me Paise Kaise Kamaye इस सवाल का जवाब काफी अच्छे से मिल गया होगा। क्युकी जो 10 तरीका मैंने बताया हु वो सब ट्रस्टेड है जिसे लोग पैसा कमा रहा है।
और सबसे महत्व पूर्ण बात ये है की आप इसमें से कोई भी Skill अगर सही से सीख लेते हो तो अपना करियर भी बना सकते हो। और आगे जाके आपको कोई नौकरी के पीछे भागने का भी जरूरत नही पड़ेगा।